हिन्दी भाषा (hi) | भाषा बदलें (Change Language)

https://iasri.icar.gov.in/hi/home-hindi/

भा॰कृ॰अनु॰प॰–भारतीय कृषि सांख्यिकी अनुसंधान संस्थान (भा॰कृ॰सां॰अ॰सं॰), भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (भा॰कृ॰अनु॰प॰) का एक अग्रणी संस्थान है जो कृषि सांख्यिकी, संगणक अनुप्रयोग एवं जैवसूचना विज्ञान के क्षेत्र में अनुसंधान करने, शिक्षण एवं प्रशिक्षण प्रदान करने में महत्वपूर्ण दायित्व निभा रहा है । वर्ष 1930 में अपनी स्थापना के बाद से तात्कालिक इम्पीरियल काउंसिल ऑफ एग्रिकल्चरल रिसर्च के बाद एक छोटे से सांख्यिकी अनुभाग के रूप में अपनी स्थापना के बाद से संस्थान ने अनेक ऊंचे मुकाम हासिल किए हैं और राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय, दोनों स्तरों पर अपनी खास पहचान बनाई है । भा॰कृ॰अनु॰प॰-भा॰कृ॰सां॰अ॰सं॰ मौजूदा ज्ञान में अंतराल कम करने के लिए कृषि सांख्यिकी एवं सूचना विज्ञान में अनुसंधान कार्य करने के लिए मुख्य रूप से उत्तरदायी है । यह संस्थान देश में प्रशिक्षित मानव शक्ति विकसित करने के लिए कृषि सांख्यिकी और सूचना विज्ञान में शिक्षा एवं प्रशिक्षण भी प्रदान करता रहा है । नए उभरते क्षेत्रों में कृषि अनुसंधान की चुनौतियों से निपटने तथा अनुसंधान की गुणवत्ता को बढ़ाने के लिए अनुसंधान एवं शिक्षा का प्रयोग किया जाता है ।